अब कोकण का असली हापूस आम आनलॉइन आर्डर करने पर भेजा जाएगा आपके घर

 05 May 2021  591

मुंबई, (5 मई 2021)- पिछले साल की तरह इस साल भी आम के सीजन में कोरोना महामारी का कहर चौतरफा बरप रहा है, और देश में लॉनकडाउन लगा दी गई है, जिसके कारण लोगों को अपना पसंदीदा मौसमी हापूस आम नहीं मिलने की स्थिति पैदा हो गई है, लोग कोरोना महामारी से बचने के लिए अपने घरों में कैद हो गए है, और वहां आम विक्रेताओं के आम खराब होने की भी स्थिति उत्पन्न हो गई है। संस्कार संस्था के अध्यक्ष विधायक संजय केलकर ने बताया कि इन दोनों परेशानियों से निपटने के लिए अब हापूस आम विक्रेताओं ने आनलॉइन आर्डर लेकर ग्राहकों के घरों तक आम पहुंचाने की व्यवस्था की है और इसके साथ ही हम लोग आम की ब्रिकी के लिए विभिन्न संस्थाओं की मदद लेकर ग्राहकों तक पहुंचने की कोशिश भी कर रहे है।

कोकण विकास प्रतिष्ठान के सचिव राजेंद्र तावड़े बताते है कि हमने कोकण का असली हापूस आम ग्राहकों तक रास्ते के भाव में पहुंचाने के लिए आनलॉइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराई है। आम का आर्डर मिलने के बाद तुरंत बाद हम उनके घरों तक आम पहुंचाएंगे। इस आनलॉइन महोत्सव के कारण कोकण के किसानों और ग्राहकों में आम खरीदी ब्रिकी का व्यवहार अब संभव हुआ है। फिलहाल मुंबई समेत ठाणेवासियों को रास्ते के भाव में कोकण का असली हापूस आम खाने को मिल रहा है। इसलिए आनलॉइन रजिस्टेशन द्वारा मुंबई-ठाणे के ग्राहकों को उनके घर तक आम पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए आप हमें इन नंबरों पर 9869016092, 9819097650 पर संपर्क करके आम का आर्डर दे सकते है। फिलहाल देवगड़ हापूस आम की कींमत साइज के अनुसार दो दर्जन 1400 रूपये और 1700 रूपये तय की गई है।