कार्टून नहीं देखने पर 14 साल के बच्चे ने की आत्महत्या
10 Jun 2020
641
महाराष्ट्र, (10 जून 2020)- महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 14 वर्षीय के लड़के ने खुदकुशी कर ली। बच्चे के खुदकुशी का कारण बताया जा रहा है कि उसकी मां ने टीवी बंद कर दिया, जिसके चलते उसने ये खौफनाक कदम उठाया है। 14 वर्षीय लड़के ने केवल इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसकी मां ने कथित तौर पर उसे एक कार्टून शो देखने की अनुमति नहीं दी।घटना के बारे में एसीपी ने कहा, 'वह कार्टून जबकि उसकी दादी न्यूज देखना चाहती थी। इससे वह नाराज हो गया, तो उसकी मां ने टीवी को बंद कर दिया। इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। घटना की जांच की जा रही है। यह घटना पुणे के बिबवेवाडी क्षेत्र के आदर्श चॉल की है। बीते मंगलवार की दोपहर को बच्चे ने छत से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मृतक बच्चा कक्षा 7 में पढ़ता था। बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे के माता-पिता छोटे लोक कलाकार हैं। माता-पिता का बयान पुलिस ने दर्ज कर लिया है। मृतक बच्चे के रिश्तेदार ने कहा कि सुबह से वह टीवी देख रहा था और उसे टीवी बंद करने को कई बार कहा गया लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। आखिरी में उसकी बहन ने टीवी बंद कर दिया। इसके बाद वह घर के दूसरे कमरे में चला गया। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला तो उसकी मां कमरे में देखने के लिए गई। कमरे में घुसते ही मां ने देखा कि बच्चे की लाश फंदे पर टंगी हुई है। इस मामले में सब इंसपेक्टर किरन ने कहा कि जांच के दौरान, हमें पता चला कि लड़का छोटा था और उसे पसंद नहीं था अगर उसे किसी खास काम को करने से मना किया जाता। साथ ही उन्होंने बताया कि पहले भी बच्चे ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। आगे की जांच चल रही है।