बीएमसी शिक्षण समिति का 3370 करोड़ रुपये का बजट हुआ पेश

 04 Feb 2023  306

मुंबई,(04 फरवरी 2023)- बीएमसी ने साल 2022-23 का 3370 करोड़ रुपए का शिक्षा बजट पेश किया। जिसमें पिछले साल के मुकाबले इस बार 424 करोड़ का इजाफा किया गया है। अतिरिक्त बीएमसी कमिश्नर अश्विनी भिडे ने शिक्षा बजट पेश करते हुए कहा कि बीएमसी ने साल 2021-22 के लिए 2945.78 करोड़ रुपए का शिक्षा बजट पेश किया था। बीएमसी करीब 2 लाख 42 हजार प्राइमरी स्कूल के छात्रों और करीब 48 हजार सेकेंडरी कक्षा के छात्रों को मुफ्त शिक्षा देंगी। बीएमसी एजुकेशन विभाग ने 900 बालवाड़ी स्कुलो को मंजूरी दी है। बजट में ऑनलाइन शिक्षा पर पहली से आठवीं कक्षा तक 19 लाख खर्च करने का प्रावधान रखा गया है। मुंबई नगर निगम के शिक्षा बजट में मुंबई के नए स्कूलों के लिए पर्याप्त प्रावधान नहीं है। पब्लिक स्कूलों की संख्या बढ़ाने का भी कोई प्रावधान नहीं है। बजट में केवल दो नए अंतरराष्ट्रीय बोर्ड स्कूल, कैम्ब्रिज और आईबी बोर्ड से एक-एक स्कूल की घोषणा की गई है।

दसवीं कक्षा के 19401 विद्यार्थियों को फ्री टैबलेट देने के लिए भी 7 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। छात्रों को फ्री नोटबुक, बूट-सॉक्स, स्टेशनरी, सैंडल, स्कूल किट, कैनवास के जूते और ड्रेस दिया जाएगा। इसके लिए प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं की उपस्थिति प्रोत्साहन भत्ता के लिए 7 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। हर छात्रा को 2 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। वर्चुअल ट्रेनिंग सेंटर प्राइमरी के लिए करीब 26 करोड़ और सेकंडरी के लिए 11 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान रखा गया है। डिजिटल क्लास के लिए कुल 28 करोड़ खर्च करने का प्रावधान है।