पूर्व नेवी ऑफिसर ने कहा कि अब मैं बीजेपी आरएसएस के साथ

 15 Sep 2020  740

महाराष्ट्र, (15 सितंबर 2020)- वॉट्सऐप पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर बना एक कार्टून फॉरवर्ड करने की वजह से मुंबई में कथित रूप से शिवसेना के कार्यकर्ताओं की ओर से मारपीट का शिकार हुए रिटायर्ड नेवी अफसर मदन शर्मा ने मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करके अपने साथ हुई घटना की जानकारी गवर्नर को दी। गवर्नर से मुलाकात करने के बाद शर्मा ने कहा कि मैंने उनको घटना की जानकारी दी, आरोपियों को बहुत ही नरम धाराओं के तहत बुक किया गया है। गवर्नर ने आश्वासन दिया है कि वो मेरे ममोरेंडम पर एक्शन लेंगे। मैंने मांग रखी है कि राज्य सरकार को बर्खास्त किया जाए और राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए, उन्होंने आश्वासन दिया है कि वो केंद्र से बारे में बात करेंगे। गौरतलब है कि मदन शर्मा ने मुलाकात के बाद मीडिया के सामने यह भी कहा कि अब वो बीजेपी-आरएसएस के साथ हैं। बता दें कि मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें शिवसेना के स्थानीय नेता कमलेश कदम का भी नाम शामिल था। इन सभी आरोपियों को घटना के अगले ही दिन यानी शनिवार को जमानत दे दी गई थी। बतातें चले कि मदन शर्मा ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया है कि उन्होंने वो कार्टून अपनी रेज़िडेंशियल सोसाइटी के वॉट्सऐप ग्रुप पर शेयर किया था, बाद में उनके पास कमलेश कदम ने कॉल करने उनका नाम और पता पूछा, जिसके बाद शुक्रवार को रिटायर्ड नेवी ऑफिसर के घर कुछ लोग पहुंचे और उन्हें बिल्डिंग से नीचे बुलाकर उन्हें मारा गया। इस घटना का सिक्योरिटी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें कुछ लोग शर्मा को मारते हुए दिख रहे हैं। इनमें से अधिकतर ने मास्क पहन रखा है।