महाराष्ट्र में कोरोना मामले में हुई बढ़ोतरी, चीन को भी सकता है पछाड़

 06 Jun 2020  686

मुंबई, (6 जून 2020)- कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। भारत में मरीजों की कुल संख्या अब 2 लाख 36 हजार 657 हो गई है। मरीजों की संख्या के मामले में भारत अब इटली को पीछे छोड़ कर चौथे नंबर पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कुल 9887 नए मामले सामने आए हैं, जब​कि 294 मरीजों की मौत हो गई है, उधर महाराष्ट्र अब मरीजों की कुल संख्या के मामले में चीन को पीछे छोड़ने वाला है। महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 80 हज़ार को पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में यहां 2436 नए मामले सामने आए है, यानी कुल मरीजों की संख्या यहां 80229 हो गई है।आशंका है कि अब महाराष्ट्र अगले एक-दो दिनों में चीन को पीछे छोड़ देगा। चीन में अब तक 83030 मामले सामने आए है। यहां इस खरतनाक वायरस से अब तक 4634 लोगों की मौत हुई है मौत के मामले में भी महाराष्ट्र चीन को पीछे छोड़ सकता है। महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 2849 लोगों की मौत हुई है, बता दें कि चीन में ही दिसंबर में कोरोना की शुरुआत हुई थी। इस बीच मुंबई में कोरोना वायरस की औसत वृद्धि में गिरावट दर्ज की गयी है। दो जून तक के आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 (COVID-19) के मामलों में औसत वृद्धि में आठ फीसदी से ज्यादा थी, जो अब 3.64 फीसदी पर आ गयी है। महाराष्ट्र के सबसे ज्यादा संक्रमण प्रभावित मुंबई में दो जून तक कोविड—19 के कुल 41 हजार 986 मामले थे जबकि 1368 लोगों की मौत हो चुकी थी। बीएमसी के मुताबिक दो जून तक दो लाख आठ हजार सैंपल की जांच की जा चुकी थी जिसमें से 20.18 फीसदी लोग कोरोना वायरस से संक्रमित थे। कोविड-19 के मामले को दो गुना होने में अब 19 दिन तक का वक्त लग रहा है। बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले एक महीने में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले 22 मई को सामने आए थे जब 1739 लोग संक्रमित पाये गये थे जबकि 13 मई को सबसे कम 404 मामले थे।