2019 मार्च तक आधे ATM हो सकते हैं बंदः COAI

 21 Nov 2018  793

 मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कैन्फेडरेशन ने यह जानकारी दी है. इस समय देश में करीब 2.38 लाख एटीएम हैं. इनमें से एक लाख एटीएम ऑफ साइट हो जाएंगे. 15 हजार के करीब व्हाइट लेबल एटीएम भी प्रभावित रहेंगे। उद्योग संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री (कैटमी) ने बुधववार को चेतावनी देते हुए कहा कि एटीएम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड और नकदी प्रबंधन योजनाओं के हालिया मानकों के चलते मार्च 2019 तक संचालन के अभाव में 50 फीसदी एटीएम बंद हो जाएंगे। संगठन का कहना है कि हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और नकदी प्रबंधन के नए निर्देशों के मुताबिक ऐसा करना पड़ रहा है। संगठन का मानना है कि इस प्रक्रिया से लोगों को दिक्कतें आएंगी. बेकारी की समस्या भी थोड़े समय के लिए आ सकती है. इससे वित्तीय सेवा प्रभावित होगी।