सोने के भाव में बड़ी गिरावट

 06 Nov 2019  765

देश/विदेश,(06 नवंबर 2019)- वैश्विक बाजार में कमजोरी के रुख के कारण बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 301 रुपये गिरकर 38,870 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी। चांदी बाजार में तकनीकी सुधार के बीच भाव 906 रुपये टूट कर 47,415 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ। मंगलवार को सोना 39,171 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, 'वैश्विक बाजार में कल रात की गिरावट के बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 301 रुपये की नरमी देखी गई। रुपये की विनिमय दर में नरमी से सोने में गिरावट कुछ सीमित हुई।' उन्होंने कहा कि विदेशी विनिमय के हाजिर बाजार में रुपया अमेरिकी डालर के मुकाबले 25 पैसे कमजोर चल रहा था। वैश्विक बाजार में सोना 1,486 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित था। चांदी भी 17.54 डॉलर प्रति औंस के पिछले स्तर पर ही थी।मजबूत वैश्विक रुख के साथ सटोरियों के सौदे बढ़ाने से बुधवार को वायदा कारोबार में सोना 94 रुपये बढ़कर 37,975 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में , दिसंबर महीने में डिलीवरी वाला सोना 94 रुपये यानी 0.25 प्रतिशत बढ़कर 37,975 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 1,807 लॉट का कारोबार हुआ। वहीं, फरवरी में  डिलीवरी वाला सोना 67 रुपये यानी 0.18 प्रतिशत बढ़कर 38,084 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 362 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर , न्यूयॉर्क में सोना 0.14 प्रतिशत बढ़कर 1,485.80 डॉलर प्रति औंस पर था।