उदीयमान प्रतिभाओं को भरपूर प्रोत्साहन दें - मुदस्सर खान

 18 Jun 2019  710

  
ठाणे, (17 जून 2019)- उदीयमान प्रतिभाओं को हमेशा भरपूर प्रोत्साहन देना चाहिए, क्योंकि यही उन्हें आगे बढ़ने के लिए विटामिन का काम करता है ', यह अपील की है बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर एवं लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो ' डांस इंडिया डांस ' में जज रहे मुदस्सर खान ने। वे सामाजिक-रचनात्मक कार्यों में अग्रणी संस्था ' अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ' की ठाणे शाखा व्दारा डॉ. काशीनाथ घाणेकर ऑडिटोरियम, ठाणे (प.) में आयोजित ' डांस ठाणे डांस ' कार्यक्रम में बोल रहे थे। 
            संस्था की ठाणे समिति के चेयरमैन महेश बंसीधर अग्रवाल के विशेष सहयोग से साकार हुए ' डांस ठाणे डांस ' में वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश गोकुलचंद अग्रवाल मुख्य अतिथि थे, जबकि युवा उद्योगपति-समाजसेवी दंपती गौरव व दर्शना अग्रवाल टाइटल स्पांसरर और सुभाष अग्रवाल, संदीप गर्ग, नरेंद्र गुप्ता, अतुल गोय स्पांसरर थे। नृत्य कला में उदीयमान प्रतिभाओं को निखारने के लिए मंच मुहैया कराने हेतु हुई प्रतियोगिता के इस कार्यक्रम में बतौर जज मुदस्सर खान सहित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया की जूरी मेंबर रेखा गुप्ता, फिल्म प्रोड्यूसर मानसी बागला और फिल्म अभिनेता रमेश गोयल का भी समावेश था।
इस अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती सुमन अग्रवाल ने कहा कि संस्था का यह मंच कला के आराध्य देव नटराज का आशीर्वाद है, जो उदीयमान प्रतिभाओं को सुअवसर प्रदान करता है। अनिल अग्रवाल के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय उपमहासचिव डॉ. राजेंद्र अग्रवाल, मुंबई अध्यक्ष शिवकांत खेतान, महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष अनूप गुप्ता, मुंबई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र रुइया, बृजबिहारी मित्तल, रमणलालजी अग्रवाल (चौधरी), सुरेशचंद अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल (मन्नू सेठ), डालचंद गुप्ता, ओमप्रकाश अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल (अजंता), शैलेंद्र गोयल अति विशेष अतिथि थे। 
      नृत्य कला की विविधताओं से भरपूर इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों की आकर्षक प्रस्तुतियों ने दर्शकों से खचाखच भरे ऑडिटोरियम के खुशनुमा वातावरण में गजब का समां बांध दिया। समूह नृत्य और एकल नृत्य की दो श्रेणियों में हुई इस प्रतियोगिया के प्रथम विजेताओं को क्रमशः 31 हजार व 21 हजार की नकद पुरस्कार राशि सहित ट्रॉफी से नवाजा गया, जबकि व्दितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतियोगियों को क्रमशः 21 हजार व 11 हजार तथा 11 हजार व 5 हजार की नकद राशि सहित ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के ठाणे अध्यक्ष कैलाश गोयल, कोषाध्यक्ष विकास बंसल, संजीव अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, सुरेश पहाड़िया, नितिन बजारी चतुर्भुज अग्रवाल, पवन अग्रवाल, राजेश हलवाई, अशोक अग्रवाल, प्रदीप गोयंका, संजय मित्तल, अशोक जैन, जीतेंद्र अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।