अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की पूर्वी यूरोप की अंतर्राष्ट्रीय यात्रा संपन्न

 22 May 2019  549

►सैलानियों की 93 सदस्यीय टीम में था कई वरिष्ठ नागरिकों का समावेश 

ठाणे, (22 मई 2019)- सामाजिक कार्यों सहित विविध लोकोपयोगी गतिविधियों में अग्रणी संस्था अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन व्दारा हाल ही में पूर्वी यूरोप की सामूहिक अंतर्राष्ट्रीय यात्रा का आयोजन किया गया। संस्था की मुंबई शाखा के अध्यक्ष शिवकांत खेतान, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजेंद्र अग्रवाल, महाराष्ट्र अध्यक्ष अनूप गुप्ता और राष्ट्रीय सचिव सुमन अग्रवाल के नेतृत्व में पूर्वी यूरोप की 11 दिवसीय यात्रा पर गई संस्था की टीम में 93 लोगों का समावेश था। इस अंतर्राष्ट्रीय यात्रा में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक भी शामिल थे। संस्था के मुताबिक उसका प्रमुख उद्देश्य भी यही था कि इस तरह की सामूहिक यात्रा के जरिए वरिष्ठ नागरिक भी विदेश भ्रमण की अपनी चाहत को पूरा कर सकें, जो वे अकेले कर पाने में सक्षम नहीं हैं। 11 दिन की इस यात्रा के अंतर्गत संस्था की इस टीम में शामिल सदस्यों ने सेंट पीटर्सबर्ग, मॉस्को, ताशकंद आदि जगहों के प्राकृतिक-सांस्कृतिक संपदा से परिपूर्ण  रमणीय-दर्शनीय-ऐतिहासिक स्थलों का लुत्फ लिया। संस्था की इस टीम में मुंबई-ठाणे, नासिक, पुणे आदि क्षेत्रों समेत लंदन के लोगों का समावेश था। इस टीम के सदस्यों ने इस दौरान संस्था की हमेशा की प्रणाली के अनुसार वहां आसपास के परिसरों में बसे अग्रवाल समाज के लोगों से संपर्क कर विविध विषयों पर उनसे चर्चा की तथा उनके हालात जाने। 

भवदीया,

सुमन आर अग्रवाल 

राष्ट्रीय सचिव 

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन