अभी और युवा खिलाड़ी आजमाए जा सकते हैं- रोहित शर्मा

 06 Nov 2019  930

राजकोट,(06 नवंबर 2019)- पहले टी20 में बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम अब राजकोट में गुरुवार को दूसरे टी20 में वापसी करने उतरेगी। भारतीय टीम एक बार फिर अपनी टीम में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है और कुछ नए खिलाड़ियों को भी आजमाया जा सकता है। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने संकेत दिए हैं कि वे इस प्रारूप में युवा व उदीयमान खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं ताकि वे अन्य प्रारूपों (टेस्ट व वनडे) के लिए तैयार हो सकें।भारत को वनडे और टेस्ट की तुलना में टी20 में कम सफलता मिली है। भारत ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी सरजमीं पर टी20 सीरीज जीती थी लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने उसे हराया और दक्षिण अफ्रीका से सीरीज ड्रॉ रही। रोहित ने कहा, ‘हम इस प्रारूप में कई खिलाड़ियों को आजमा रहे हैं। दूसरे प्रारूपों में हमारी पूरी टीम खेल रही है लिहाजा इसमें उदीयमान खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘इस प्रारूप में नये खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है और ऐसा करने में कोई बुराई नहीं है। हमने देखा है कि इस प्रारूप से निकलकर कई खिलाड़ियों ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेला है। हम चाहते हैं कि हमारी बेंच स्ट्रेंथ भी पूरी मजबूत रहे। यही वजह है कि कई नये खिलाड़ी इसमें खेल रहे हैं। इसके मायने यह नहीं है कि हम मैच जीतना नहीं चाहते। हमें जीतना है लेकिन इन खिलाड़ियों को भी अनुभव मिलेगा।’ गौरतलब है कि अगले साल अक्टूबर में टी20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना है और सभी टीमें अभी से इसकी तैयारी में जुट गई हैं। भारतीय चयनकर्ता भी सभी विकल्पों को देखने का प्रयास करेंगे और नजर आ रहा है कि इसी रणनीति के तहत काम हो रहा है।