सुधींद्र सुभाष वर्मा बने स्वतंत्र रूप से फिल्म के प्रोड्यूसर

 22 Jan 2019  1169

मुंबई, (22 जनवरी 2019)- मुंबई में पिछले २४ साल से रहनेवाले बिहार के सुधींद्र सुभाष वर्मा स्वतंत्र रूप से फिल्म के प्रोड्यूसर बन गए हैं, उनके प्रोडक्शन हाउस एस एस वी प्रोडक्शन के बैनर तले पहले भी वो एक फिल्म "ओह डैड" का निर्माण कर चुके हैं, जिसे कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भेजा जाएगा। अभी एस एस वी प्रोडक्शन की नई हिन्दी फिल्म की शुरुआत बहुत जल्दी होने जा रही है। फिल्म की पूरी शूटिंग रांची और हजारीबाग में होगी। कलाकारों का चयन जारी है। फिल्म के प्रस्तुतकर्त्ता हैं मुंबई के समाज सेवक और उत्तर भारतीय महापंचायत मुंबई प्रदेश के अध्यक्ष श्री बाबूलनाथ दूबे। फिल्म के लेखक हैं धर्मेन्द्र नाथ ओझा जबकि फिल्म के डायरेक्टर हैं  आलोक कुशवाहा जी, जिनको सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक का पुरस्कार भी मिल चुका है। फिल्म के सह-निर्माता हैं रजनीकांत परशुराम ठाकुर उर्फ पवन ठाकुर। फिल्म के हीरो हिरोइन और बाकी कलाकारों के लिए बातचीत चल रही है। एक सवाल के जवाब में फिल्म निर्माता सुधींद्र सुभाष वर्मा ने बताया कि  किसी भी फिल्म की कहानी ही उसकी जान होती है। उन्होंने बताया कि उनकी आनेवाली फिल्म की कहानी बहुत ही अच्छी है जिसे लोग बहुत पसंद करेंगे। आपकी फिल्म को दर्शक क्यों पसंद करेंगे? इसका जवाब देते हुए वर्मा ने बताया की वो स्वयं फिल्म लेखक और निर्देशक भी हैं और उनको इतनी जानकारी और समझ है कि आज दर्शकों को कैसी फिल्में पसंद हैं, बहुत जल्दी फिल्म का मुहूर्त होगा जिसमें फिल्म का नाम और फिल्म की पूरी जानकारी दी जाएगी। बॉलीवुड के जानेमाने लेखक और निर्देशक के. के. सिंह के एसोसिएट रह चुके सुधीन्द्र सुभाष वर्मा कई नामी गिरामी निर्देशकों के साथ बतौर सहायक का काम कर चुके हैं। एन एन सिप्पी की फिल्म "सिलसिला है प्यार का" (१९९६/९७) इनकी पहली फिल्म थी जिसमें बतौर सहायक संवाद लेखक के रूप में वर्मा काम कर चुके हैं।