आचारसंहिता का डर दिखाकर सर्राफा व्यापारी को लुटनेवाले चार पुलिस निष्कासित

 02 Apr 2019  972

मुंबई, (02 अप्रैल 2019)-आचारसंहिता का डर दिखाकर उदगीर (लातूर) में सर्राफा व्यापारी को कल 1.5 लाख रुपयों को लूटने के संदर्भ में शिकायत दर्ज की थीं. इस शिकायत के अनुसार 4 पुलिस कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें सेवा से निष्कासित किया गया है, ऐसी जानकारी विशेष पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं सुव्यवस्था) मिलिंद भारंबे ने दी। उदगीर (लातूर) के सर्राफा व्यापारी सचिन बालाजी चन्नावार ने लातूर के पुलिस अधीक्षक की ओर शिकायत दर्ज की थी. वे कल रात के समय में 6 लाख रुपयों की नगद रकम के साथ घर जा रहे थे. उन्हें 4 पुलिसकर्मियों ने रोककर पैसों के संदर्भ में पूछताछ की. उसके बाद आचारसंहिता का डर दिखाकर 1.5 लाख रुपये निकालकर बाकी की रकम चन्नावार को वापस की। चन्नावार के शिकायत के अनुसार पुलिस सिपाही श्रीहरी राम डावरगवे, श्याम प्रभाकर बडे, महेश बापूराव खेलगे, रमेश पंढरीनाथ बिर्ले के खिलाफ भा.दं.वि. की धारा 392, 384, 34 के अनुसार मामला दर्ज किया गया है। साथ ही इन चारों को गिरफ्तार किया गया है. लातूर के पुलिस अधीक्षक ने इन चारों को सेवा से निष्कासित किया है।