आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व गृहमंत्री कृपाशंकर सिंह के परिवार को अदालत ने दिया क्लीन चिट

 22 May 2018  1464

मुंबई, (22 मई 2018)- आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व गृहमंत्री कृपाशंकर सिंह के परिवार वालों को अदालत ने मंगलवार को क्लीन चिट दे दिया। कृपाशंकर सिंह की पत्नी मालतीदेवी, बेटे नरेंद्र मोहन, बेटी सुनीता, दामाद विजय सिंह और बहू अंकिता को आज कोर्ट द्वारा क्लीन मिल गया। गौरतलब है कि अदालत ने  पहले ही कृपाशंकर सिंह को क्लीन चिट देते हुए सभी आरोपों से बरी कर दिया था।राजनीतिक गलियारों में हो रही चर्चा पर गौर करें तो, लोकसभा चुनाव से पहले कृपाशंकर सिंह का सभी आरोपों से बरी होना मुंबई की राजनीति में बड़े बदलाव का संकेत माना जा रहा है। बता दें कि कांग्रेस नेता एवं पूर्व गृहमंत्री के विरोध में कुछ साल पहले आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर अदालत में जनहित याचिका दायर की गई थी। परंतु अदालत द्वारा चार महीने पहले ही कृपाशंकर सिंह को क्लीन चिट देकर बरी कर दिया गया था। हालांकि भ्रष्टाचार विरोधी विभाग और आर्थिक गुनाह विभाग ने साल 2015 में कृपाशंकर सिंह समेत उनके परिवार के विरोध में गुनाह का मामला दर्ज किया था। परंतु फरवरी महीने में अदालत ने कृपाशंकर सिंह को क्लीन चिट दे दिया था, जबकि आज उनके परिवार वालों को भी मामले में अदालत ने क्लीन चिट देते हुए बरी कर दिया।