मंत्रालय के बाहर 25 साल के युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

 07 Feb 2018  599
 
मुंबई, (7 फरवरी 2018)- बुधवार की सुबह मंत्रालय के बाहर अहमदनगर में रहनेवाले 25 साल के युवक अविनाश शेट्टे ने खुद पर घासलेट ड़ालकर खुदकुशी करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उस युवक को बचा लिया, और अपनी कस्टडी में ले लिया। गौरतलब है कि अविनाश शेट्टे ने सहायक कृषि अधिकारी पद के लिए साल 2013 में परीक्षा दिया था। जिसमें उसे कम अंक प्राप्त हुए थे, इसमें कुछ धांधली होने की आशंका जताते हुए, अविनाश शेट्टे ने पेपर की जांच फिर से करने की मांग की है ।

► न्याय देने की कोशिश

कृषिमंत्री पांडुरंग फुंडकर ने अविनाश शेट्टे को पेपर की जांच फिर से करके न्याय देने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कृषि आयुक्त को सोमवार को अविनाश शेट्टे की फाईल लेकर मंत्रालय आने की हिदायत फोन पर दी।

बता दें कि सरकार के काम से नाराज होकर इससे पहले भी धुले के धर्मा पाटील ने मंत्रालय के पास खुदकुशी की कोशिश की  थी । लेकिन इलाज  के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी।  इस घटना के ताजा रहते हुए, घटी इस दूसरी घटना ने  सरकार के लिए मुश्किलें बढ़ा ने वाली दी है।