राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने पकड़ा अवैध शराब
28 Aug 2019
1666
कल्याण,(28 अगस्त 2019)- महाराष्ट्र राज्य के उत्पादन शुल्क विभाग, ठाणे कल्याण ने अवैध रूप से राज्य से विदेशी शराब का परिवहन करते हुए लाखों रुपये का सामान जप्त किया। वन विभाग के क्षेत्र अधिकारी कार्यालय खड्डी तालुका शाहपुर, दमन में तैयार की गई शराब को अवैध रूप से महाराष्ट्र राज्य में पहुंचाई जाती है, जिसमें सरकार के कई लोगों के शामिल होने की आशंका भी जताई जा रही हैं। इसी तरह खर्डी में दो राज्यों को जोड़नेवाले मार्गों पर राज्य उत्पादन शुल्क ठाणे विभाग के अधिकारी की अध्यक्षता में कल्याण विभाग अधिकारी उत्पादन शुल्क निरीक्षक नंदकिशोर मोरे और सहकार्यों ने आवाजाही करनेवाले वाहनों की जांच करते हुए उनको वाहन नंबर एमएच-43-डी -8492 पर संशय आया, जिसके कारण उन्होंने वाहन का निरीक्षण किया। वाहन में विभिन्न जगहों पर चोरी के उद्देश्य से दमण से लाए हुए विदेशी दारू राज्य शासन को कोई भी कर नहीं भरते हुए विक्री करने के लिए छिपाकर लाए जाने का ध्यान में आया। जिसके बाद इस वाहनचालक राजकुमार 52 वर्षीय को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही 1180 मिली चार लाख ग्यारह हजार दो सौ अठ्ठसी रूपये की मालमत्ता जप्त किया गया।फिलहाल वाहन चालक को हिरासत में लेकर मुख्य सूत्रधार की जानकारी निकाली जा रही है। कार्रवाई के बारे में कल्याण विभाग के निरीक्षक नंदकुमार मोर ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई के साथ किसी भी ढाबे पर अवैध शराब बेचे जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।