कम उम्र में बूढ़ी बना देंगी फैशन की यह गलतियां
26 Sep 2015
2320
25 की उम्र में हम 16 की दिखना चाहते हैं और जब 40 के होते हैं तो 25 की, लेकिन उम्र का हमारे बूढ़े दिखने से कोई लेना-देना नहीं है। ये हमारी फैशन की समझ है जो हमें बूढ़ा या उम्र से कम दिखाती है। जानिए फैशन की पांच गलतियों के बारे में जिनसे दूर रहने पर दिखेंगी उम्र से कम...
जीन्स की फिटिंग का रखिए विशेष ध्यान
बहुत ज्यादा फिट या ज्यादा ढीली जीन्स हर बॉडी टाइप को सूट नहीं करती हैं। पेग-लेग-हाइ वेस्ट जीन्स को अवॉयड करिए। न ही बेल बॉटम पहनिए।
Other fashion mistakes: पुराने बैग, ट्वीड फैब्रिक से रहिए दूर, कार्डिगन की जगह ब्लेजर, सही हेयर कलर चुनिए